जयपुर। फोर्टी और एसएमबी कनेक्ट की ओर से होटल हिल्टन में 25 अक्टूबर को अद्वैता वुमन आंत्रप्रेन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उद्योग जगत में अपने हुनर और मेहनत के दम पर अपनी पहचान स्थापित करने वाली 25 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो.अरुण पाटिल रहे। समारोह में फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की। इस अवसर पर फोर्टी महिला विंग की चेयरपर्सन रानू श्रीवास्तव ने बताया कि अवॉर्ड के लिए ऐसी महिलाओं का चयन किया है, जो विषम परिस्थतियों में कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ी और समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। अपने हुनर और दृढ़ इच्छा शक्ति से सफलता की कहानी को खुद लिखा। फोर्टी की ओर से इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन होता रहेगा, ताकि व्यापार जगत में तत्परता के साथ आगे बढ़ने की नई उमंग पैदा हो। समारोह में फोर्टी कार्यकारिणी सदस्यों सहित विनीता सिंह सीईओ फैगबैग, संदीपन रे डायरेक्टर एसएमबी कनेक्ट मौजूद रहे।
ये हुई सम्मानित
डॉ. रश्मि जैन, स्निग्धा बिहान, रोलिका सिंह, कोमल चैहान और प्रीति सक्सेना, सुनीता मंत्री, अर्चना जैन, बिमलादेवी अग्रवाल, गिरजा शर्मा, निकिता बोलिया, निशा जैन, आशा कौर, मीता कक्कड़, मालती जैन, अपर्णा अग्रवाल और साक्षी आहुजा सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
