झालरापाटन। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार 17 नवंबर को झालरापाटन सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से पहले वसुंधरा ने राड़ी के बालाजी मंदिर में पवनपुत्र बालाजी के दर्शन किए।
नामांकन के दौरान सीएम राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह, पुत्रवधू निहारिका सिंह और वरिष्ठ नेता शाहनवाज समेत कई नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद राजे ने रोड शो में भाग लिया। इसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। राजे इस सीट से चैथी बार चुनाव लड़ रही हैं। राजे ने पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की मीनाक्षी चंद्रावत को 60896 वोट से हराया था। राजे को 114384 और मीनाक्षी को 53488 वोट मिले थे। 2008 में राजे ने कांग्रेस के मोहन लाल को हराया था। 2003 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी। इस बार झालरापाटन सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
