जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में 7 दिसंबर को मतदान हुए। इस बार जयपुर में 74.45 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 74.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले से ज्यादा है। वर्ष 2013 में कुल 74.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन विभाग को इससे कहीं ज्यादा वोटिंग की उम्मीद थी। जयपुर जिले में 75.07 फीसदी पुरूष मतदाताओं के साथ 73.76 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिले में कुल 45,83,995 मतदाताओं में से 34 लाख 12 हजार 601 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले में सबसे ज्यादा मतदान चैमूं विधानसभा सीट पर 83.85 फीसदी रहा। जबकि सबसे कम मालवीयनगर विधानसभा में 67.87 फीसदी मतदान हुआ। इसी प्रकार जयपुर की शहरी सीटों में हवामहल में 72.66 फीसदी, विद्याधरनगर सीट में 69.83 फीसदी, सिविल लाइन्स सीट में 68.97 फीसदी, किशनपोल सीट में 72.24 फीसदी, आदर्श नगर सीट में 71.68 फीसदी, सांगानेर सीट में 68.77 फीसदी, झोटवाड़ा सीट में 71.94 फीसदी मतदान हुआ।
