जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान एवं दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ‘बेटियां अनमोल हैं‘, डाॅटर्स आर प्रिसियस‘ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर को नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां स्थित तोतूका भवन में किया गया ।
इस मौके पर मुख्य वक्ता राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष व मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम में प्रत्येक वर्ग की अहम भूमिका है। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ एक तरफ जहां पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी क्रियान्विति करते हुए डिकाय ऑपरेशन कर सप्लाई साइड को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ डॉटर्स आर प्रेशियस अभियान संचालित कर जागरूकता पैदा कर डिमांड साइड को खत्म करने की कोशिश में भी लगा है। इस संवाद कार्यक्रम में जैन समाज की 600 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व महारानी काॅलेज की पूर्व प्राचार्या डाॅ. कुसुम जैन व रेडक्रास हाॅस्पिटल की डाॅ. नीलम जैन ने भी मुख्य वक्ता के रूप में बेटियों को बचाने और कन्या भ्रुण हत्या रोकने के बारे में विचार रखे। कार्यक्रम के समन्वयक भारत भूषण अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेंद्र के.गोधा थे। अध्यक्षता समाजसेवी गणेश राणा ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जेके जैन कालाडेरा वाले, महेंद्र पाटनी, डाॅ. राखी गुप्ता, समाज सेविका नीलिमा जैन आदि मौजूद थे। इस मौके पर महिला पत्रकार लता खण्डेलवाल सहित अन्य विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
