जयपुर। सिंधी समाज के चेटी चण्ड सिंधी मेला समिति जयपुर महानगर के वार्षिक चुनाव 20 जनवरी को सम्पन्न हुए। चुनाव मे अध्यक्ष पद पर तुलसी त्रिलोकानी विजयी घोषित हुए। चुनाव अधिकारी डीडी लधानी के अनुसार शिकारपूरी धर्मशाला न्यू कालोनी मे अध्यक्ष पद हेतू हुए चुनाव में कुल 3 उम्मीदवार थे। कुल 496 सदस्यों ने मत का प्रयोग किया। इसमें तुलसी त्रिलोकानी को सर्वाधिक 312 मत मिले। हेमन्त ठारवानी को 180 मत तथा जितेंद्र असरानी को 4 मत मिले। तुलसी त्रिलोकानी 102 मतों से विजयी घोषित हुए।
