गणेशजी को समर्पित बुधवार से नए साल की शुरुआत होने से गणेश मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में भी सुबह से ही भक्त गजानन के दर्शन करने पहुंचे।सुबह महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में अभिषेक कर नवीन पोशाक व स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाया गया। इस दिन भगवान गणपति को छप्पन भोग की झांकी अर्पित की जाएगी। दर्शन के लिए प्रवेश के लिए पांच कतार की व्यवस्था की गई।मंगला झांकी से ही ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्त मंदिरों में पहुंचे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगला झांकी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी।अपने आराध्य को निहारने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर से लेकर बाजारों तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरजी के दर्शनों के लिए लोगों के साथ कई राजनेता और अधिकारी भी दर्शन करने पहुंचे।लोगों ने यहां नए साल में परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए कामना की। मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।No tags for this post.