भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, एक करोड़ लोगों को देगी एआई का प्रशिक्षण: Nadella

भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, एक करोड़ लोगों को देगी एआई का प्रशिक्षण: Nadella
बेंगलुरु । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में क्लाउड तथा कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी 2030 तक देश में एक करोड़ लोगों को एआई का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि भारत में जबर्दस्त तेजी है, जहां लोग कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत में अबतक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं, जिसमें हमने अपनी ‘एज़्योर’ क्षमता का विस्तार करने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया है।’’ नडेला ने कहा कि कंपनी भारत में क्षेत्रीय स्तर पर काफी विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का माइक्रोसॉफ्ट का मिशन ही कंपनी को आगे बढ़ाता है।
नडेला ने कहा, ‘‘ इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश की प्रतिभाएं निरंतर आगे बढ़ती रहें और प्रौद्योगिकी के अपार अवसरों तथा संभावनाओं का लाभ उठा सकें। इसलिए हम आज अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम 2030 तक एक करोड़ लोगों को एआई का प्रशिक्षण भी देंगे।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *