दिल्ली पुलिस ने इललीगल इमिग्रेशन और फर्जी दस्तावेज रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 2 बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर में न्यू ईयर मनाने गए 3 युवकों के होटल में शव मिले
जम्मू-कश्मीर में डोडा में न्यू ईयर मनाने गए तीन युवकों का होटल में शव मिला। डोडा के SSP संदीप मेहता ने कहा, हमें जम्मू से एक कॉल आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए भद्रवाह आया था। तीनों युवकों की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश, आशुतोष और सनी के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।