‘मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को…’, पलक-इब्राहिम के डेटिंग रूमर्स पर ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच

‘मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को…’, पलक-इब्राहिम के डेटिंग रूमर्स पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच

[ad_1]

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, दोनों ने बार-बार कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब इस मामले में पलक तिवारी की मां ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि ऐसी अफवाहें उन्हें बिलकुल भी परेशान नहीं करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता ने पलक की डेटिंग की खबरों पर खुलकर बात की है.

SCREEN के साथ बाचतीत में श्वेता तिवारी ने कहा, ‘ऐसी अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं. इतने सालों में मैंने समझ लिया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है. वे खबरों को भूल जाते हैं तो फिर क्यों परेशान होना? अफवाहों के अनुसार, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं.’

डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं श्वेता तिवारी?
उन्होंने आगे कहा, ‘इंटरनेट की मानें तो मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं. ये बातें अब मुझे प्रभावित नहीं करतीं. वैसे पहले करती थीं, जब सोशल मीडिया नहीं था और कुछ जर्नलिस्ट आपके बारे में कभी भी अच्छी बातें लिखना पसंद नहीं करते थे. एक्टर्स के बारे में निगेटिविटीट बिकती है लेकिन ऐसी अफवाहें अब मुझे प्रभावित नहीं करती हैं.’

ऐसे उड़ी थी पलक-इब्राहिम की डेटिंग की अफवाह
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग की अफवाहें पहली बार साल 2022 में सुर्खियों में आईं, जब उन्हें एक साथ पैपराजी ने कैमरे में कैद किया था. इसके बाद उन्हें मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया, जिससे नेटिजेन्स को यकीन हो गया कि दोनों वाकई में डेट कर रहे हैं.

OTT की नंबर 1 फिल्म, 1 खलनायक ने डंके की चोट पर 5 हीरो को दी कांटे की टक्कर, मूवी ने दनादन छाप डाले 390 करोड़

पलक ने इब्राहिम को बताया अपना दोस्त
इससे पहले सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कंफर्म किया था कि वह और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त है. उन्होंने कहा, ‘हम बस बाहर गए थे और हमें पैपराजी ने क्लिक कर लिया, बस इतना ही. असल में, हम एक ग्रुप के साथ थे, हम अकेले नहीं थे. लेकिन तस्वीरें ऐसे आईं. यह वही कहानी थी जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई. हम अच्छे दोस्त हैं. वह बहुत प्यारा लड़का है. हम कभी-कभी बात करते हैं और बस इतना ही है.’

Tags: Entertainment news., Ibrahim Ali Khan, Palak Tiwari, Shweta tiwari

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *