श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में हराया:​​​कीवियों ने 2-1 से जीती सीरीज, कुसल परेरा की सेंचुरी, असलंका को 3 विकेट

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रन की रोमांचक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया है, हालांकि चरिथ असलंका की कप्तानी वाली टीम ने यह सीरीज 2-1 से गंवा दी है। गुरुवार को नेल्सन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तय 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन तक ही पहुंच सकी। कुसल परेरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 46 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। जबकि जैकब डफी को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया। डफी ने 8 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 49 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। पारी के तीसरे ओवर में मैट हेनरी ने पथुम निसांका को पवेलियन भेजा, जबकि 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल सैंटनर ने कुसल मेंडिस को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। निसांका 14 और मेंडिस 22 रन बनाकर आउट हुए। परेरा-असलंका की शतकीय साझेदारी
मिडिल ओवर में 83 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कुसल परेरा (101 रन) ने कप्तान चरिथ असलंका (46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 45 बॉल पर 100 रन जोड़े। उन्होंने तीसरे विकेट पर फर्नांडो के साथ 41 रन की साझेदारी की थी। इस साझेदारी को जैकब डफी ने तोड़ा। उन्होंने फर्नांडो (17 रन) को LBW किया। न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत, रचिन रवींद्र की फिफ्टी
219 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की। टिम रॉबिंसन और रचिन रवींद्र ने 45 बॉल पर 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए थे।
ओपनिंग साझेदारी को अविष्का फर्नांडो ने तोड़ा। उन्होंने रॉबिन्सन को सब्सिट्यूट फील्डर कमिंडु मेंडिस के हाथों कैच कराया। कीवियों का मिडिल ऑर्डर फेल रहा
कीवी टीम का मिडिल ऑर्डर फेल रहा। बल्लेबाज मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। एक समय टीम ने 8 ओवर में 85 रन बना लिए थे और एक विकेट ही गंवाया था। लेकिन टीम यहां से विकेट गंवाती चली गई। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 43 रन ही बनाए। —————————————————- BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया। पढ़ें पूरी खबर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *