अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को परिवार के साथ इटली पहुंच गए। इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंच जाएंगे। वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार, जेडी वेंस के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंचेंगे। 22 को आमेर और बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे। 23 अप्रैल की सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अमेरिकी एयर फोर्स के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के आगरा के लिए रवाना होंगे। लगभग तीन घंटे तक ताजमहल देखने के बाद दोपहर को वेंस एक बार फिर जयपुर पहुंचेंगे। 23 अप्रैल की दोपहर को वे जयपुर सिटी पैलेस जाएंगे। इसके बाद 24 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर वाशिंगटन रवाना हो जाएंगे। जयपुर में जेम्स के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों को तैनात किया है। इंटेलिजेंस टीम से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किए जाएंगे। डेविड के मूवमेंट के दौरान उनकी सुरक्षा टीम के साथ राजस्थान पुलिस भी सादी वर्दी में रहेगी। राजस्थान की परंपरा से रूबरू कराने का कार्यक्रम
आमेर में वेंस और उनके साथ आने वाले सभी मेहमानों को जोधपुरी साफा पहनाया जाएगा। वेंस को आमेर महल में ही राजस्थान की परंपरा से रूबरू कराने का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें कठपुतली डांस, लोक नृत्य, वेशभूषा और भोजन से रूबरू कराया जाएगा। जयपुर के 12 गाइड की सुरक्षा जांच के बाद आमेर महल में नियुक्ति कर दी गई है। आमेर महल के साथ-साथ जयपुर का इतिहास भी मेहमानों काे बताया जाएगा। गाइडों को समझा दिया गया है कि वह तय दूरी पर रहते हुए ही मेहमानों को जानकारी देंगे। महल के रिनोवेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा
आमेर महल के अधीक्षक डॉक्टर राकेश छोलक ने बताया- अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आमेर दौरे को लेकर सभी तैयार या पूरी कर ली गई है। उनका 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे आमेर महल में पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान आम पर्यटकों के लिए महल पूरी तरह बंद रहेगा। छोलक ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति लगभग ढाई घंटे तक महल में ही रहेंगे। इस दौरान उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर महल के रिनोवेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उनके दौरे के दौरान आमेर महल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं आमेर पहुंचने पर राजस्थानी अंदाज में उनका स्वागत किया जाएगा। वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात होंगी राजस्थान सरकार की 20 गाड़ियां
वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके निजी वाहनों के अलावा 20 गाड़ी राजस्थान सरकार की काफिले में होंगी। खुफिया पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एक विशेष एम्बुलेंस काफिले का हिस्सा होगी। इसमें सीनियर डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद होगी। टीम के पास इंमरजेंसी पर दी जाने वाली सभी दवाएं और अन्य उपकरण होंगे। कुछ अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए चिह्नित किया गया है। सूत्रों के अनुसार वेंस का दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वागत करेंगे। इसके बाद दिल्ली में ही 21 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। 22 अप्रैल को वेंस के जयपुर में आमेर महल की विजिट के दौरान भी विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रह सकते हैं। RIC में करेंगे लंच
22 अप्रैल को दोपहर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अमेरिकी बिजनेस समिट होगी। इसमें भारत और अमेरिका के व्यापारिक मुद्दों पर वेंस अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिका और भारत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद अधिकारियों के साथ वेंस दोपहर का लंच लेंगे। इसके बाद शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात प्रस्तावित है। 13 साल पहले भारत आए थे जो बाइडेन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 13 साल में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में साल 2013 में भारत आए थे। ये भी पढ़ें पत्नी के साथ जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा होगा स्वागत, आमेर किले के बंद गेट खुलवाए गए; पढ़ें, पूरा कार्यक्रम अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे और 23 अप्रैल को जयपुर से आगरा ताजमहल देखने जाएंगे। अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर-मंतर जैसी हेरिटेज साइट देखने भी जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)