ओला इलेक्ट्रिक ने आज (05 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बाइक के दो मॉडल- रोडस्टर X और रोडस्टर X+ पेश किए हैं। ओला का दावा है कि रोडस्टर X+ के टॉप वैरिएंट में 501km की रेंज मिलेगी। इसके अलावा, इसमें जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। रोडस्टर X को तीन और रोडस्टर X+ को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा गया है। यानी, दोनों मॉडल्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। रोडस्टर X के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 74,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, रोडस्टर X+ के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,04,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपए है। कंपनी ने सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है और इनकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। ओला रोडस्टर X रेंज ओबेन रोर EZ, रिवोल्ट RV1, रिवोल्ट RV400 BRZ और प्योर EV इकोड्रायफ्ट जैसी किफायती इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। वहीं, रोडस्टर X+ ओबेन रोर, रिवोल्ट RV400 और मैटर एरा जैसी ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। ओला रोडस्टर X और X+ : वैरिएंट वाइस प्राइस
No tags for this post.