करेंट अफेयर्स 31 दिसंबर:वितुल कुमार CRPF के नए महानिदेशक बने, ISRO का SpaDeX मिशन लॉन्च हुआ

करेंट अफेयर्स 31 दिसंबर:वितुल कुमार CRPF के नए महानिदेशक बने, ISRO का SpaDeX मिशन लॉन्च हुआ

कन्याकुमारी में समुद्र पर बना देश के पहला ग्लास ब्रिज। रक्षा मंत्रालय ने 2,867 करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। सैयद किरमानी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 1. ISRO का स्पेडेक्स मिशन लॉन्च हुआ: ISRO ने 30 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रात 10 बजे SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 2. वितुल कुमार CRPF के महानिदेशक बने: IPS ऑफिसर वितुल कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक यानी DG बने। नेशनल (NATIONAL) 3. एयरलाइंस को विदेशी यात्रियों का डेटा कस्टम विभाग को देना अनिवार्य: एयरलाइंस कंपनियों को 1 अप्रैल, 2025 से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का डेटा कस्टम विभाग को देना होगा। 4. कन्याकुमारी में समुद्र के ऊपर बना देश के पहला ग्लास ब्रिज: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 30 दिसंबर को कन्याकुमारी में समुद्र पर बने भारत के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया। 5. प्रयागराज महाकुंभ के लिए 3,000 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 3,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK AND REPORT) 6. चंद्रबाबू सबसे अमीर मुख्यमंत्री: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। उनके पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। डिफेंस (DEFENCE) 7. रक्षा मंत्रालय ने 2,867 करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए: रक्षा मंत्रालय ने 30 दिसंबर को नई दिल्ली में 2,867 करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। बुक (BOOK) 8. सैयद किरमानी की ऑटो बायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च हुई: भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। स्पोर्ट (SPORT) 9. बुमराह और नीतीश का नाम MCG के ऑनर्स बोर्ड में: बुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 31 दिसंबर का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 30 दिसंबर: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन; कोनेरू हंपी वर्ल्ड महिला शतरंज चैंपियन बनीं काम्या कार्तिकेयन सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने वालीं सबसे कम उम्र की माउंटेनियर बनीं। हेमंत मुद्दप्‍पा इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियन बने। वहीं, लक्ष्य सेन ने किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 28 दिसंबर: डॉ. संदीप शाह NABL के नए अध्यक्ष बने; 7 साल बाद फिर से शुरू हॉकी इंडिया लीग सचिन को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता मिली। ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले यंगेस्ट इंडियन बने नितीश रेड्डी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर बनेगा स्मारक। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *