जानलेवा जमीन: उ.प्र.में मां-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

जानलेवा जमीन: उ.प्र.में मां-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के सेंठा गांव में मां-बेटी की हत्या कर फरार मुख्य आरोपी राजन उर्फ राजेश उपाध्याय (32) को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर से धर दबोचा है। उ.प्र.पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी को उ.प्र. के बस्ती जिले की कप्तानगंज थाना पुलिस को सौंपा जाएगा। उ.प्र.पुलिस पहले तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल ने बताया कि वांछित आरोपी राजन उर्फ राजेश ने प्राथमिक पूछताछ में दोहरी हत्या का आरोप कबूला है। तीन दिसंबर 2024 को आरोपी राजन ने अन्य आरोपी कमलेश कुमार, कौशलचंद्र, करुणाकर उर्फ लल्लन, शांतिदेवी, रंजना, शिल्पा और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गोदावरी देवी और सौम्या की हत्या का आरोप कबूला है। दोनों के शव को घर में ही जला भी दिया था।

जमीन विवाद में की मां और बहन की हत्या

एसीपी पटेल ने बताया कि मृतका गोदावरी आरोपी राजन की रिश्ते में मां है। मृतका सौम्या बहन है। राजन के पिता अवधेश ने दो विवाह किए थे। उनकी पहली पत्नी से करुणाकर बेटा है। पिता अवधेश का निधन हो गया है। उन्होंने मरने से पूर्व एक वसीयत की है, जिसमें उन्होंने 20 बीघा जमीन पत्नी गोदावरी देवी और बेटी सौम्या के नाम की है। राजन और करुणाकर को डेढ़ बीघा जमीन दी। इस वसीयत को राजन व करुणाकर ने तहसीलदार कार्यालय में चुनौती दी थी। 5 दिसंबर को हरैया कोर्ट में गोदावरी और सौम्या का बयान होना था। बयान दर्ज होने पर इन्हें जमीन नहीं मिलती। इस डर के चलते आरोपियों ने षडयंत्र रचते हुए मिलकर 3 दिसंबर की रात को गोदावरी व सौम्या की हत्या कर दी और शव को जला दिया।

पहले भी दो बार की कोशिश, सुपारी भी दी

पटेल ने बताया कि आरोपी राजन न अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पहले गोदावरी देवी और सौम्या की हत्या की दो बार कोशिश की थी। लेकिन सफल नहीं हुए। करुणाकर ने अपनी कंपनी से मां-बहन की सुपारी देने के लिए 3.50 लाख का लोन लिया था। आरोपी यह राशि लेकर 20 नवंबर को अपने बस्ती जिले के सेठा गांव पहुंचा था। इस दौरान राजन और करुणाकर का गोदवरी और सौम्या से झगड़ा हुआ। जिससे यह दोनों उसके ताऊ कमलेश के घर रुके थे। आरोपियों ने षडयंत्र रचकर हथियारों के साथ मध्यप्रदेश से दो लोगों को सुपारी देकर सेंठा गांव बुलाया था। लेकिन उन लोगों ने 10 लाख रुपए की मांग की, जिससे यह पीछे हट गए। इसके बाद आरोपियों ने खुद ही हत्या करने का षडयंत्र रचा। घटना के दिन करुणाकर ने गोदावरी देवी के घर से बाहर निकलते ही सिर में ईंट से वार कर दिया। कौशल ने गला दबाकर हत्या कर दी। गोदावरी की आवाज सुन बाहर निकली सौम्या का राजन ने गला दबा दिया और बलवीर उर्फ मुन्ना ने मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपियों ने दोनों मां-बेटी को उनके कमरे में पलंग पर सुलाया और रजाई से ढांक दिया। फिर घर को आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *