जिस बेटी से 30 लाख रूपए मांग रहे थे परिजन अब उसी के काट रहे चक्कर, जानें पूरा मामला

जिस बेटी से 30 लाख रूपए मांग रहे थे परिजन अब उसी के काट रहे चक्कर, जानें पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच में जिस बेटी से कुछ दिन पहले तक परिजन 30 लाख रूपए की मांग कर रहे थे और उसके पति को मुर्गा काटकर तंत्र करते हुए कटे हुए मुर्गे की तरह तड़पने की बद्दुआ दे रहे थे वही परिजन अब बेटी के चक्कर लगा रहे हैं। ये सब हुआ नीमच एसपी अंकित जायसवाल की पहल से। पूरा मामला देह व्यापार के लिए बदनाम बांछड़ा समाज की युवती से जुड़ा है जिसने देह व्यापार की जंजीरे तोड़ते हुए अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली थी।

पसंद के लड़के से शादी करने के बाद युवती को न केलव बांछड़ा समाज की कुप्रथा के तहत न केवल बहिष्कृत किया गया था बल्कि उसके घर न लौटने पर 30 लाख रुपये दंड का फरमान सुनाया गया था। यही नहीं परिजनों ने मुर्गा काटकर तंत्र करते हुए कहा था कि लड़की घर नहीं लौटती है तो उसका पति ऐसे तड़पेगा जैसे कटा हुआ मुर्गा। इसके बाद पीड़ित युवती ने नीमच एसपी अंकित जायसवाल के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा

neemuch news

एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कुप्रथा के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवती को परेशान करने वाले परिजनों के खिलाफ पुलिस थाना मनासा पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया। अब आरोपी युवती और उसके पति के आगे पीछे चक्कर लगा रहे हैं। खुद युवती और उसके पति ने एसपी जायसवाल के पास आकर यह घटनाक्रम बताया और न्याय की उम्मीद बंधाने पर एसपी को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- एमपी में न्यू ईयर की रात गंदा खेल ! पुलिस क्वार्टर में 2 लड़कियों के साथ पकड़ाया 1 लड़का

बता दें कि बांछडा समाज देह व्यापार के लिए बदनाम है। इस समाज की जो युवतियां देह व्यापार करती है उन्हें पसंद के युवक से शादी करने की इजाजत नहीं होती है। क्योंकि वे मां-बाप के लिए नोट कमाने की मशीन होती हैं। ऐसे में मां बाप अपनी कमाई खत्म होता देख कुप्रथाओं का सहारा लेते हैं। युवती पसंद का विवाह करती है तो उसे जात पंचायत के मुताबिक लाखों रुपए आर्थिक दंड देना पड़ता है। ऐसा न करने पर कई तरीकों से उसका सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- एमपी में साल के पहले दिन 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *