जैसलमेर में इंजेक्शन लगाने के बाद 3 साल की बच्ची की मौत, मचा बवाल

जैसलमेर में इंजेक्शन लगाने के बाद 3 साल की बच्ची की मौत, मचा बवाल

जैसलमेर। जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह बालिका की इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनटों बाद मौत हो जाने की घटना से बवाल मच गया। गुस्साए परिवारजनों ने चिकित्सक व मेडिकल स्टोर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में शहर पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बाद में समझाइश कर बालिका का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिवारजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार रबीना (3) पुत्री गागन खां निवासी हसन का गांव को सर्दी-जुकाम होने के चलते उसके परिवारजन शनिवार को जैसलमेर आए। परिजनों का कहना है कि बच्ची की जांच कर चिकित्सक ने पर्ची पर दवाइयां व इंजेक्शन लिखे। परिजनों का यह भी आरोप है कि मेडिकल स्टोर पर जब इंजेक्शन लगाया तो बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : दौसा में जरख ने ग्रामीण पर किया हमला, लोगों ने डंडे बरसाकर छुड़ाया, वीडियो वायरल

इतना सुनते ही रबीना के परिवार की औरतों की रूलाई फूट पड़ी और महिलाओं के साथ पुरुषों ने पहले अस्पताल में और बाद में उक्त मेडिकल स्टोर के बाहर विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में संबंधित मेडिकल स्टोर ने अपनी ओर से कोई भी लापरवाही होने की बात नकारी है, वहीं संबंधित चिकित्सक का कहना है कि सुबह बच्ची को लेकर परिजन उनके घर आए थे, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कर इंजेक्शन लिखकर दिए थे। उसके बाद जब उन्हें अस्पताल से फोन आने पर वे वहां पहुंचे। उन्होने भी अपनी ओर से कोई लापरवाही होने की बात से इनकार किया है।

पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी सवाईसिंह मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से समझाइश का प्रयास किया। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बाद में बताया कि इस संबंध में चिकित्सक व मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जवाहिर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. चंदनसिंह ने बताया कि बच्ची का उपचार अस्पताल से बाहर निजी क्लिनिक में किया गया है। बच्ची को जब अस्पताल लाया गया तो उसे मृत घोषित किया गया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *