मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी गई है, जो लोग गलत कामों के प्रश्रय देते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करें। होली, सरहुल, ईद और रामनवमी के देखते हुए राज्य में बेहतर विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने की हिदायत
हेमंत ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती करें। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए कई निर्देश आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाईः पर्व-त्योहारों के दौरान किसी भी तरह के विवाद या अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। विधि-व्यवस्था के लिए बलों की उपलब्धताः विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षाः धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की व्यवस्था की जाए। जुलूस मार्गों का सत्यापनः जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन किया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
वीडियोग्राफी व ड्रोन सर्विलांसः जुलूस के मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की जाए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी गई है, जो लोग गलत कामों के प्रश्रय देते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करें। होली, सरहुल, ईद और रामनवमी के देखते हुए राज्य में बेहतर विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने की हिदायत
हेमंत ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती करें। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए कई निर्देश आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाईः पर्व-त्योहारों के दौरान किसी भी तरह के विवाद या अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। विधि-व्यवस्था के लिए बलों की उपलब्धताः विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षाः धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की व्यवस्था की जाए। जुलूस मार्गों का सत्यापनः जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन किया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
वीडियोग्राफी व ड्रोन सर्विलांसः जुलूस के मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की जाए
No tags for this post.