नए साल का जश्न मनाने साथ आया कपूर परिवार:​​​​​​​सोनाक्षी-जहीर ने आतिशबाजी में किया 2025 का स्वागत, अमितभ बच्चन बोले, चल पड़ा 365 दिनों के लिए

नए साल का जश्न मनाने साथ आया कपूर परिवार:​​​​​​​सोनाक्षी-जहीर ने आतिशबाजी में किया 2025 का स्वागत, अमितभ बच्चन बोले, चल पड़ा 365 दिनों के लिए

देश और दुनियाभर के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी धूमधाम से नए साल का स्वागत किया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा और कपूर परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए, वहीं अमिताभ ने पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी। एक नजर बॉलीवुड सेलेब्स के न्यू ईयर सेलिब्रेशन और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर- बॉलीवुड के महानायक ने X प्लेटफॉर्म पर न्यू ईयर की बधाई देते हुए लिखा है, चल पड़ा 365 दिनों के लिए। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा, नीतू सिंह, सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर और उनके पति एक साथ नजर आए हैं। काजोल और अजय ने भी पूरे परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया है। सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ काजोल ने लिखा, ये खत्म हुआ, ये एक मूवी के खत्म होने से बेहतर था। आने वाले सालों में आशा है आप अपनी कुर्सी छोड़कर मेहमानों के लिए उठें, आपके टेबल का भार हमेशा खाने और दोस्तों से बढ़े, आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करें कि आपकी पार्टियां कितनी लंबी होती हैं। सोनाक्षी ने सिडनी में किया नए साल का स्वागत हाल ही में सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल के साथ चिल्लाकर काउंट डाउन करते हुए वीडियो पोस्ट की। पति को गले लगाए सोनाक्षी ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, हमारा तो हैप्पी न्यू ईयर हो गया। हैप्पी न्यू ईयर सिडनी से। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने बच्चों के साथ मैचिंग नाइट सूट पहनकर तस्वीर शेयर की और लिखा, हमारे परिवार की तरफ से आपके परिवार को हैप्पी 2025। एक्ट्रेस ने फिनलैंड से अपने साल भर के खास पलों का वीडियो शेयर कर लिखा, उन यादों के साथ साल खत्म कर रही हूं जो मायने रखती हैं और जो आशीर्वाद जो जादुई है। मैं इस प्यार, तरक्की और सीख के लिए ग्रेटफुल हूं। आशा और सपनों को साथ लिए 2025 में जा रही हूं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *