नर्सरी EWS कैटेगरी के लिए एडमिशन शुरू:19 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई; पहली बार एकेडमिक सेशन की शुरुआत में ही होगा एडमिशन

नर्सरी EWS कैटेगरी के लिए एडमिशन शुरू:19 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई; पहली बार एकेडमिक सेशन की शुरुआत में ही होगा एडमिशन

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, किंडन गार्डेन (KG) और पहली क्लास में फ्री सीटों के लिए एप्लिकेशन 3 फरवरी से शुरू हो गईं हैं। इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी EWS, डिसएडवांटेज ग्रुप यानी DG और चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स यानी CWSN कैटेगरी के तहत एडमिशन चाहने वाले बच्चों के पेरेंट्स 19 फरवरी, 2025 तक अपने ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। लकी ड्रा से मिलेगा एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे होने पर लकी ड्रा के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। EWS कैंडिडेट्स के लिए ये लकी ड्रॉ पहली बार कम्प्यूटराइज्ड होगा। ऑनलाइन ड्रा 3 मार्च, 2025 को होगा, जिसके बाद सीटें अलॉट की जाएंगी। नया एकेडमिक सेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा। इस साल लकी ड्रॉ पहले आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे EWS कैटेगरी के जरिए एडमिशन पाने वाले बच्चे सामान्य/ओपन सीटों के लिए चुने गए छात्रों के साथ अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। EWS एडमिशन फॉर्म फ्री होगा ये एडमिशन राइट टू एजुकेशन (RTE) एक्ट की फ्री स्कूल एडमिशन योजना का हिस्सा हैं, इसलिए अप्लाई करने की कोई भी फीस नहीं है। पेरेंट्स अप्लाई करने से पहले 2025-26 के लिए जारी किए गए EWS नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। एडमिशन नोटिफिकेशन में दिल्ली डायरेक्टेरेट (DoE) ने कहा था कि कि एडमिशन से जुड़ा कोई भी डोनेशन दंडनीय अपराध है। ऐसा होने पर स्कूलों को मिलने वाले डोनेशन से दस गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है। EWS एडमिशन एज लिमिट क्लास 1 एडमिशन EWS के लिए इनकम क्राइटेरिया EWS एलिजिबिलिटी के लिए एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। प्राइवेट स्कूलों के अलावा, MCD और NDMC से मान्यता प्राप्त निजी प्राइमरी स्कूल भी लॉटरी प्रोसेस में भाग लेंगे। EWS एडमिशन में आवेदन करने का प्रोसेस पेरेंट्स दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS/DG/CWSN कैटेगरी के तहत नर्सरी, KG और क्लास 1 में फ्री सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल 3 फरवरी 2025 से शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर खुला है। ऐसे करें आवेदन दिल्ली EWS एडमिशन हेल्पलाइन प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेवल की क्लास (नर्सरी, KG, क्लास 1) में एडमिशन से जुड़े किसी भी सवाल या कनफ्यूजन के लिए पेरेंट्स हेल्पलाइन 9818154069 पर कॉल कर सकते हैं, जो सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी। 17 जनवरी को आई थी अन-रिजर्व कैटेगरी की पहली मेरिट लिस्ट दिल्ली स्कूल की (प्री-स्कूल/नर्सरी/प्री-प्राइमरी/KG/क्लास 1) में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 17 जनवरी को जारी हुई थी। स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा। फरवरी में होगी सेकेंड लिस्ट जारी नर्सरी एडमिशन के लिए सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के बाद का शेड्यूल 1,700 से ज्यादा स्कूल शामिल दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रोसेस में लगभग 1,741 प्राइवेट स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी के सॉवरेन स्कूल के प्रिंसिपल प्रतीक गुप्ता ने दिसंबर में कहा था, ‘इस साल हमें नर्सरी एडमिशन के लिए 2 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले, जो पिछले साल हुए रजिस्ट्रेशन से ज्यादा हैं। वेंकटेश्वर स्कूल प्रिंसिपल मनीषा शर्मा के मुताबिक, ‘इस साल हमें करीब 3,600 नर्सरी रजिस्ट्रेशन मिले हैं, जो पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।’ एडमिशन पॉइंट सिस्टम नर्सरी एडमिशन के लिए 100 पॉइंट सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्राइटेरिया के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाते हैं। एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) डिसएडवांटेज ग्रुप (​​​​DG) के लिए ऐसे करें 2025 एडमिशन के लिए अप्लाई ये खबर भी पढ़ें … JEE Mains सेशन 1 आंसर-की जारी:6 फरवरी तक कर सकते हैं चैलेंज, 200 रुपए हर सवाल की फीस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE मेन्स 2025 सेशन 1 के क्वेश्चन पेपर के साथ प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं और आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें. NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 10 हजार सीटें बढ़ेंगी:IIT, IISC में 10 हजार फेलोशिप; सरकारी स्कूलों में इंटरनेट के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एजुकेशन के लिए 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें सबसे बड़ी घोषणा PM रिसर्च फेलोशिप की है। इसमें हर साल 10 हजार स्टूडेंट्स को IIT और IISC में रिसर्च करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *