सरहंचिया गांव में रविवार की देर शाम तीन नशेड़ियों ने तीन महिला समेत चार लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया। इससे चारों झुलस गए। इनमें दो गंभीर हैं। शांति देवी के िसर पर वार किया गया, जिससे उसका सिर फूट गया। उसे सात टांके लगाए गए हैं। तेजाब से गंभीर रूप से झुलस गई है। सभी जख्मी को उनके परिजन लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है। घटना के बारे में बताया गया कि विजय साह, राधेश्याम व मुनचुन साह ने शराब के नशे में धुत होकर गांव की ही शांति देवी पति चुल्हाई साह के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी आरोपियों ने तेजाब फेंका। दिलीप साह के दोनों आंखों में तेजाब चला गया है। उसकी हालत खराब है। इंद्रासन देवी व आरती देवी भी झुलस गई। औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि कटरा सर्किल इंस्पेक्टर के साथ औराई थाने की पुलिस छापेमारी करने गई थी। इस दौरान सभी आरोपित घर बंद कर फरार पाए गए। एसकेएमसीएच में पीड़ित का फर्द बयान हुआ है। मंगलवार को केस दर्ज कर लिया जाएगा और हर हाल में आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। नशे में धुत होकर दो पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पीड़ित पक्ष की ओर से आरती देवी ने एसकेएमसीएच थाने में फर्द बयान दर्ज कराया है। एसकेएमसीएच पुलिस ने बताया कि आवेदन की कॉपी औराई थाने को भेजी जाएगी। इधर, औराई थानेदार ने बताया कि बयान की कॉपी आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। इधर, गांव में चर्चा है कि नया साल के जश्न में नशेड़ी शराब पार्टी कर रहे थे।
No tags for this post.