भास्कर न्यूज | सहरसा सोमवार को जिला जदयू की प्रखंड अध्यक्षों के साथ साथ विधान सभा प्रभारियों की एक समीक्षात्मक बैठक जिला अतिथि गृह में आयोजित हुई। जिसमें कोशी प्रमंडल प्रभारी अशोक कुमार बादल के साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए। जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडल प्रभारी ने कहा कि संगठन निरंतर गमन करने वाली संस्था है ।इसे बनाए रखें तो संगठन में सक्रियता स्वाभाविक रूप से आएगी ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत कार्यकारिणी कमिटी की गठन हो गया है।अब इसे हमें बूथ पर मजबूत बनाना है। बूथ मजबूत होगी तो ही हम चुनाव जीत सकते हैं।विधान सभा प्रभारी नरेश पासवान ने कहा कि संगठन में आगे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विधान सभा वार सम्मेलन होगा, जिसमें जदयू की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।इस अवसर पर प्रो सत्यजीत यादव, युगल किशोर अग्रवाल, रामप्रवेश पासवान, थे। घैलाढ़| प्रखंड क्षेत्र के बरदहा पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फाइलेरिया ओर एनिमिया मुक्त के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया राजीव रंजन के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें पंचायत फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी आशा एएनएम सीएचओ आंगनबाड़ी सेविका पंचायत सचिव पिरामल फाउंडेशन से गोपाल झा रोहित राय ने भाग लिया। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के गोपाल झा ने पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को फाइलेरिया ओर एनिमिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से फैलती है।
No tags for this post.