परीक्षा से लेकर एडमिट कार्ड तक, यहां देखें RRB NTPC Exam को लेकर सभी लेटेस्ट अपडेट

परीक्षा से लेकर एडमिट कार्ड तक, यहां देखें RRB NTPC Exam को लेकर सभी लेटेस्ट अपडेट

RRB NTPC Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से NTPC 2024 परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से ये परीक्षा विभिन्न यूजी और पीजी स्तर के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट indianrailway.gov.in से डाउनलोड करें। परीक्षा कब होगी और एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे संबंधित सभी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द कर सकता है।  बोर्ड इसके लिए नोटिस जारी कर सभी कैंडिडेट्स को सूचित करेगा। जारी नोटिस में परीक्षा शहर, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों का विवरण शामिल होगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।

यह भी पढ़ें- इन 5 IIT के स्टूडेंट्स को मिला था सबसे बड़ा पैकेज, एडमिशन के लिए जरूर करें ट्राई

कितने पदों के लिए हो रही है भर्ती? (RRB Recruitment Post Details) 

रेलवे बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 11558 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 8113 पद ग्रेजुएट स्तर के कैंडिडेट्स के लिए होंगे। वहीं 3445 पद यूजी लेवल के कैंडिडेट्स के लिए हैं।

यूजी स्तर के पद 

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2,022 रिक्तियां

अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 रिक्तियां

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 रिक्तियां

ट्रेन क्लर्क: 72 रिक्तियां

यह भी पढ़ें- 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली 212 पदों पर भर्ती

स्नातक स्तर के पद

मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 रिक्तियां

स्टेशन मास्टर: 994 रिक्तियां

मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 रिक्तियां

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1,507 रिक्तियां

वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 रिक्तियां

यह भी पढ़ें- BPSC 70th Exam कल, इन सेंटरों पर होगी परीक्षा, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

चयन प्रक्रिया (RRB NTPC Selection Process) 

एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए चयन कंप्यूटर आधारित दो स्तरीय परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें CBT 1 और CBT 2 परीक्षा शामिल है। इस परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट/टाइपिंग स्किल टेस्ट (सीबीएटी/सीबीटीएसटी) आदि के आधार पर किया जाएगा। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *