पाकिस्तान (Pakistan) का जब भी ज़िक्र होता है, तब मन में पहला ख्याल जिस बारे में आता है वो है आतंकवाद। पाकिस्तान और आतंकवाद आपस में ऐसे जुड़े हुए हैं, जिस वजह से पाकिस्तान के बारे में दूसरी चीज़ों पर लोगों का उतना ध्यान नहीं जाता। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में गरीबी और महंगाई भी काफी बढ़ गई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी झटका लगा है। लेकिन पाकिस्तान में कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं, जिनकी चर्चा देश-विदेश में होती है। उनमें से एक है पाकिस्तान की लग्ज़री ट्रेन। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। पढ़कर हैरानी हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के पास सच में एक लग्ज़री ट्रेन है। हम बात कर रहे हैं तेज़गाम एक्सप्रेस (Tezgam Express) की।
क्या है तेज़गाम एक्सप्रेस?
तेज़गाम एक्सप्रेस पाकिस्तान की सबसे लग्ज़री और प्रीमियम ट्रेन है। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी के बीच चलती है। ट्रेन को बाहर से देखने पर लगता है कि यह किसी सामान्य ट्रेन की ही तरह है, पर अंदर से देखने पर यह ट्रेन काफी रॉयल लुक देती है। जिस रुट पर तेज़गाम एक्सप्रेस चलती है, उस रुट पर कमाल के नज़ारों और हरियाली की कमी नहीं है।
कितनी है स्पीड और कितनी दूरी होती है तय?
तेज़गाम एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। कराची से रावलपिंडी के स्टेशनों के बीच यह ट्रेन करीब 1,552 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें लगभग 22 घंटे और 56 मिनट का समय लगता है।
यह भी पढ़ें- आतंकियों ने किया पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 47 सैनिकों ने गंवाई जान
टिकट की क्या है कीमत?
तेज़गाम एक्सप्रेस की इकोनॉमी क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 4,974 रुपये है। इकोनॉमी ब्रेक क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 4,974 रुपये है। इकोनॉमी प्लस क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 5,481 रुपये है। लोअर एसी स्टैंडर्ड क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 9,135 रुपये है। एसी बिज़नेस क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 11,876 रुपये है। एसी स्लीपर क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 16,748 रुपये है।
लग्ज़री प्रीमियम लाउंज
तेज़गाम एक्सप्रेस में लग्ज़री प्रीमियम लाउंज की भी सुविधा है, जिसमें बेहतरीन नज़ारों को देखते हुए यात्री 40 तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। एक समय पर इस प्रीमियम लाउंज में 35 डिनर्स आयोजित किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Tibet Earthquake Live Update: भीषण भूकंप ने ली अब तक 53 लोगों की जान, 62 घायल
No tags for this post.