प्रतिभाओं के तराशने में धन की कमी नहीं होगी- बिरला

प्रतिभाओं के तराशने में धन की कमी नहीं होगी- बिरला

बूंदी. टाइगर हिल स्थित मानधाता के प्राकट््य महोत्सव पर शनिवार को श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। उबड़-खाबड़ सडक़ ओर तलहटी पर पहुंचने के लिए लोगों का उत्साद देखते ही बन रहा था। बच्चे,महिला समेत हर वर्ग ने मानधाता के पहुंचकर हाजिरी लगाई। मानधाता के जयकारों से टाइगल हिल गूंज उठा। कोटा-बूंदी सांसद ओर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मेला महोत्सव में सम्मिलित हुए।

उन्होंने यहां विधिवित पूजा अर्चना कर मानधाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला और समाज कल्याण राज्य मंत्री अविनाश गहलोत ने बालाजी महाराज की आरती उतारी और शहर की जनता को मेले की शुभकामनाएं दी। स्पीकर बिरला ने कहा कि मानधाता बालाजी हमारे आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग थी कि यहां छतरी का निर्माण हो। मुझे प्रसन्नता है कि बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से छतरी का निर्माण हुआ है। साथ ही,यहां का मार्ग भी पहले से अधिक सुगम हो गया है। प्रभु के आशीर्वाद से हमारी बूंदी आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट से जुड़ेगी। मेरा बूंदी का परिवार स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहे।

मानधाता बालाजी महाराज की कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,यही मेरी कामना है। बिरला ने अधिकारियों को मानधाता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था करने के साथ पैधारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्तों को न केवल प्रभु के दर्शन की मनोकामना पूरी होती है, बल्कि जैतसागर का मनोरम ²श्य भी उनके मन को आनंदित करता है। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मोजी नुवाल, मेला सरंक्षक महावीर मोदी, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी भरत शर्मा, रुपेश शर्मा, राकेश बोयत, टीकम जैन, मोजी नुवाल, निर्मल मालव, राजेश शेरगडिया, नितेश शर्मा शामिल रहे।सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *