भास्कर न्यूज|महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में स्थित पंचायत भवन में सोमवार को डाक विभाग के डाक अधीक्षक मिथिलेश कुमार सहित संबंधित कर्मी जांच में पहुंचे। जहां धरातल पर महुआ बाजार डाकघर कागजों पर संचालित होने के विरोध में महुआ बाजारवासियों का उन्हें घंटों विरोध झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने अधिकारी से महुआ बाजार डाक घर को विधिवत सारी सुविधाओं से लैस करके संचालित करने की मांग की। जिसके बाद डाक निरीक्षक पूर्वी अनुमंडल सहरसा राकेश कुमार भास्कर से फोन पर स्थानीय लोगों को आश्वासन मिलने पर आक्रोशित लोग शांत हुए। जांच में आए डाक विभाग के कर्मी ने भी यह माना कि महुआ बाजार पोस्ट ऑफिस से जो सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए वो यहां के लोगों को नहीं मिल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात पर स्थानीय लोगों की नाराजगी कम हुई। स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री किया जाय प्रारंभ महुआ बाजार डाक शाखा को भाया आलमनगर से हटा कर सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय में समायोजन करे ताकि तीन तीन पिनकोड के कारण लोगो को पोस्ट डिलीवरी,ऑनलाइन शॉपिंग,सरकारी कार्य के आवेदन में दिक्कत समेत अन्य समस्या से निजात मिल सके। महुआ बाजार डाकघर में स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री,पोस् ट ऑफिस बैंक समेत आधार कार्ड बनाने की सेवा शुरू की जाय। महुआ बजार डाकघर एक मात्र डाकिया रविन्द्र मंडल के सहारे चलाया जा रहा जिसमें डाकपाल की रिक्त पदों पर कर्मी की बहाली की जाय।
No tags for this post.