मालाखेड़ा. थाना क्षेत्र के कलसाड़ा गांव से 26 दिसंबर की रात चोरी की गई कार को नाकाबंदी के दौरान उसी दिन रात्रि को पकड़ ली गई, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गए थे। जिनमें से जांच कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मौसम तथा हसन मोहम्मद झिरका फिरोजपुर निवासी है।
मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि कार को नाकाबंदी के दौरान बरामद कर ली थी, लेकिन वारदात में करीब चोर चार शामिल थे जो भाग गए थे।
पुलिस का यह भी कहना है कि इन्होंने फायरिंग की थी। मौसम ने भागने का प्रयास किया। उस दौरान चोट भी लगी। इस मामले में कार मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को दोनों आरोपियों का करीब 7 पुलिसकर्मी और थाना अधिकारी ने बाजार से होकर जुलूस निकाला। एक चोर दाएं पैर से चोटिल था। जिसे उसका दूसरा साथी चलने में साथ दे रहा था। एक पुलिसकर्मी भी सहयोग करते दिखाई दिया। इसे लेकर कस्बे में चर्चा होती रही।
No tags for this post.