वैलेंटाइन डे से पहले बिना पिंपल के क्लियर स्किन चाहते हैं, तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं, दाग भी होंगे गायब

वैलेंटाइन डे से पहले बिना पिंपल के क्लियर स्किन चाहते हैं, तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं, दाग भी होंगे गायब
वैसे तो हर किसी चाहत होती है क्लियर स्किन पाना, लेकिन कई बार खराब जीवनशैली और गलत खानपान के कारण चेहरे को कई स्किन प्रॉब्लम झेलना पड़ता है। आमतौर पर जब भी कोई फंक्शन आता है या फिर कोई स्पेशल डे आने वाला हो। शरीर में जब हॉर्मोन्स लेवल डिस्टर्ब होता है तब ये दिक्कत बढ़ने लगती है। मौसम में बदलाव आता, जंक फूड या ऑयली फूड खाने से भी पिंपल हो सकता है। अगर वैलेंटाइन वीक से पहले आपके चेहरे पर पिंपल निकल आएं, तो इससे कैसे निपटे। इन तरीकों को अपनाकार पिंपल का दाग भी गायब हो जाएगा।
बेकिंग पाउडर और गुलाब जल वाला नुस्खा
सबसे पहले आप दो चुटकी बेकिंग सोडा में एक बूंद नींबू का रस और थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर तैयार पेस्ट को पिंपल पर लगाएं। पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से साफ कर दें। रात को आप इस पेस्ट को पिंपल पर लगा सकते हैं। जिन लोगों की सेंसेटिव स्किन वाले लोग इसे लगाकर कुछ ही देर में साफ कर लें।
पिंपल को गायब करने के लिए लौंग का नुस्खा
लौंग का यूज सेहत और स्किन से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है। पिंपल से निपटने के लिए आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। इसके बाद लौंग पाउडर में गुनगुना पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को पिंपल वाली जगह पर लगाएं। रात में इसे लगाएं और अगली सुबह तक पिंपल गायब हो जाएगा।
पिंपल से निपटने में जायफल का प्रयोग करें
जायफल की तासीर गर्म होती है और ये पिंपल में जमा पस को निकालने में मदद करता है। पिंपल पर इसका इस्तेमाल करने के लिए जायफल का पाउडर लें और इसमें एलोवेरा मिलाकर पिंपल पर लगाएं। कुछ देर तक लगा रहने दें और फिर आप चेहरा को धो सकते हैं।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *