शाहरुख खान की वो मूवी जिसने 191 करोड़ कमाए, पर फिर भी हुई फ्लॉप, इन 2 सुंदर एक्ट्रेस संग आए थे नजर

शाहरुख खान की वो मूवी जिसने 191 करोड़ कमाए, पर फिर भी हुई फ्लॉप, इन 2 सुंदर एक्ट्रेस संग आए थे नजर

[ad_1]

Flop Movie: सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी कई फैंस बिना मूवी का ट्रेलर देखे भी फिल्म देखने चले जाते हैं. शाहरुख खान की लगभग हर मूवी एक नया रिकॉर्ड बनाती है. लेकिन किंग खान की भी कुछ फिल्में ऐसी हैं जो फ्लॉप हुई. ऐसी ही एक मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम है जीरो (Zero Movie).


शाहरुख खान के अलावा फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ दिखे. को भी कैमियो था. आनंद.एल.रॉय ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर गौरी खान थीं.

मूवी हिट हुई या फ्लॉप?
200 करोड़ के बजट में जीरो मूवी को बनाया गया था. जमकर प्रमोशन हुए. लेकिन रिलीज के बाद मूवी 191 करोड़ ही कमा पाई. यानी बजट से भी 9 करोड़ कम. IMDb पर भी जीरो को 10 में से 5.2 रेटिंग मिली है. शाहरुख खान ने जीरो के बार 4 साल का ब्रेक भी लिया. फिर कमबैक किया. इसके बाद शाहरुख ने पठान, जवान और डंकी जैसे फिल्मों से दोबारा एक बार फैंस का दिल जीता.

वैरायटी को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने इस ब्रेक की वजह को फिल्मों का फ्लॉप होना नहीं बताया था. वो बस अपने काम को एंजॉय करता रहना चाहते हैं इसलिए अभिनेता ने कुछ समय काम से दूरी बनाई थी.

इसे भी पढ़ें – TV की इस फेमस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे, 23 की उम्र में कमा रही करोड़ों, देखें दिलकश PHOTOS

कुछ ऐसी है फिल्म जीरो की कहानी
जीरो में शाहरुख ने बउआ का रोल निभाया. बउआ एक बौना इंसान जिसकी उम्र 38 साल है. उनकी शादी नहीं होती. अनुष्का भी मूवी में सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी की पीड़िता आफिया को रोल निभाती हैं. वहीं, कैटरीना बनी हैं बबीता कुमारी जिससे बउआ को प्यार होता है.

और भी कई फिल्में हुई फ्लॉप
शाहरुख एक बड़ा नाम हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी सारी फिल्मों को ग्रेट रिस्पांस मिला हो. जीरो के अलावा जब हैरी मेट सेजल, फैन, दूल्हा मिल गया और किंग अंकल जैसी कई फिल्में शाहरुख की फ्लॉप रही थीं.

Tags: Bollywood news, Entertainment, Local18, Shahrukh khan

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *