शिविरों में आने वाले आवेदनों का किया जा रहा निराकरण, समय-सीमा निर्धारित

शिविरों में आने वाले आवेदनों का किया जा रहा निराकरण, समय-सीमा निर्धारित

प्रदेश शासन के आह्वान पर जिले की नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा आम जनों से प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है।
अभियान के तहत करकेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवरीमजरा में आयोजित शिविर में 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 10 का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्राप्त 8 आवेदनों में से 8 का निराकरण, संबल योजना के तहत 10 आवेदन, जन जातीय कार्य विभाग का एक आवेदन, सामाजिक न्याय विभाग के 8 आवेदन तथा राजस्व विभाग से संबंधित 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 2 का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
इसी तरह करकेली विकासखण्ड के बिलासपुर ग्राम में आयोजित शिविर में प्राप्त 58 आवेदनों में से 34 का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 24 आवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के प्राप्त 14 में से 14 आवेदनों का निराकरण, वृद्धावस्था पेंशन के प्राप्त 8 में से 8 आवेदनों का निराकरण तथा संबल कार्ड के प्राप्त 12 में 12 आवेदनों का निराकरण किया गया। करकेली विकासखण्ड के हर्रवाह ग्राम में आयोजित शिविर में प्राप्त 255 आवेदनों में से 6 का मौके पर निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 118 आवेदन, व्यक्तिगत शौचालय के 71 आवेदन प्राप्त हुए।
वृद्धावस्था के प्राप्त 1 आवेदन का निराकरण, संबल कार्ड योजना के प्राप्त 3 आवेदन में से 3 का निराकरण, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के 4 आवेदन, परिवार विभाजन के प्राप्त 2 आवेदनों में से 2 का निराकरण, पशु चिकित्सा सेवाएं के 1 आवेदन, लाडली बहना योजना के 7 आवेदन, कान की मशीन के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *