समझोता करने को नहीं थीं तैयार, सुनते ही नई नवेली एक्ट्रेस ने ठुकरा दी ब्लॉकबस्टर, एक्टिंग को कह दिया अलविदा

समझोता करने को नहीं थीं तैयार, सुनते ही नई नवेली एक्ट्रेस ने ठुकरा दी ब्लॉकबस्टर, एक्टिंग को कह दिया अलविदा

[ad_1]

नई दिल्ली. टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया था. छोटे पर्दे की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से वह एक रह चुकी हैं. संग तो वह एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन पिछले कई सालों से वह एक्टिग की दुनिया से दूर हैं. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निकी अनेजा वालियाने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वह अपने करियर के बारे में बात कर रही थी. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिस्टर आजाद’ के निर्माता रहे पर कई सारे आरोप लगाए. उनका कहना था कि इस फिल्म के सेट पर उन्हें काफी परेशान किया गया था. साथ ही उनके साथ बहुत बुरा बिहेव हुआ. इन सब चीजों से वह इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने की ब्लॉकबस्टर फिल्म छोड़ दी थी.

कभी निभाया जिस सुपरस्टार की पोती का रोल, बाद में उसी स्टार संग किया रोमांस, एक्ट्रेस की ऋषि कपूर संग हिट थी जोड़ी

ड्रिस्ट्रीब्यूटर संग करना पड़ेगा डिनर
निकी अनेजा ने साल 1994 में आई फिल्म ‘मिस्टर आजाद से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म उनके बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म रही।. फिल्म में उस दौर के सुपरस्टारअनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर शालू का रोल निभाया था. इस फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी के बेटे विशाल थे. इस तरह से पहलाज निहलानी फिल्म ‘मिस्टर आजाद’ से जुड़े हुए थे. निकि ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के सेट पहलाज निहलानी ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ डिनर करने को कहा था. उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर किया था.

प्रोड्यूसर को दिया था करारा जवाब
निकी ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने उस दौरान उन्हें लगा कि एक महिला के तौर पर उन्हें वस्तु के तौर पर देखा जा रहा है. जब उन्होंने उन डिनर पर आपत्ति जताई, तो निहलानी ने उनसे कहा, “पिक्चर नहीं बेचना है क्या?. ऐसे में मैंने उनसे कहा कि अगर अनिल कपूर जैसे स्टार को साइन करने के बाद भी आप फिल्म नहीं बेच सकते, तो फिर क्या फायदा? उसके बाद, मैं सेट पर बदनाम हो गई, कि इसने पहलाज जी को ये कैसे कह दिया? इसके बाद मैंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था.’

5 दिन शूटिंग करके ठुकरा दी शाहरुख खान की फिल्म
निक्की ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा कि उन्होंने ये फिल्म तो कर ली. लेकिन उसके बाद उन्हें शाहरुख खान के साथ यस बॉस करने का चांस मिला. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता की मौत हो गईं थी. वह सोचने लगीं कि डैड सही कहा करते थे कि ये इंडस्ट्री उनके लिए नहीं हैं. वह प्रोड्यूसर के पास गईं और उन्हें उनका पैसा लौटा दिए. फिर क्या इसके बाद निक्की ने एक्टिंग छोड़ी और शादी करके यूके में शिफ्ट हो गई हैं…निकी अनेजा वालिया, द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह की ननद हैं. वह परमीत सेठी की बहन हैं.

Tags: Anil kapoor, Bollywood news, Entertainment news., Shah rukh khan

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *