सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी वाल्मिक कराड ने किया सरेंडर, कहा- दोषी हूं तो फांसी दो

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी वाल्मिक कराड ने किया सरेंडर, कहा- दोषी हूं तो फांसी दो

महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड (Walmik Karad Arrested) ने मंगलवार को पुणे में सीआईडी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कराड एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी है। पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया।

जानकारी के मुताबिक, वाल्मिक कराड आज अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचा और सरेंडर कर दिया। सीआईडी ​​की 9 टीमें बनाई गई थीं, जो कराड की तलाश महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक में भी कर रही थी।

मैं दोषी हूं तो सजा दें- कराड

वाल्मिक कराड ने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी ​​अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी होनी चाहिए। मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है। अगर मैं इस मामले में दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए।’’

क्या है मामला?

पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली करने की कोशिश का विरोध किया था। इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था और कराड फरार था।

धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग

शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हत्याकांड के न्यायिक जांच के आदेश दिए। कराड को संतोष देशमुख हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग हो रही है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *