सरिस्का से निकले टाइगर को रैणी में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, देखें वीडियो 

सरिस्का से निकले टाइगर को रैणी में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, देखें वीडियो 

अलवर के सरिस्का से निकला टाइगर एसटी-2402 रैणी में एक फॉर्म हाउस की रसोई में घुस गया। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर करीब 3 घंटे में उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा है। 1 जनवरी को यह टाइगर दौसा पहुंचा था और तीन लोगों पर हमला किया था। रेंजर कृष्ण कुमार ने बताया कि टाइगर को सुरक्षित ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। बाघ को देखने के लिए गांव में भीड़ उमड़ पड़ी।

घटनास्थल पर डीएफओ अभिमन्यु साहरण, एएसपी प्रियंका, और टहला एसएचओ प्रेमलता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बाघ ने दौसा और रैणी में तीन लोगों और वन कर्मियों की गाड़ी पर हमला किया था। ड्रोन और पग चिन्हों के आधार पर उसे ट्रैक किया गया।

अब उसे कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रैणी के चिल्कीबास गांव में रामदयाल के मकान की रसोई में बाघ घुसा था, जिसका गेट खुला हुआ था। इसके बाद टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर दिया। इसके बाद टाइगर को सरिस्का ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: दहशत के बाद… कंपनी बाग से पैंथर को पकड़ा, देखें वीडियो

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *