स्टेशन सब-वे की निर्माण लागत को बढ़ाकर 115 करोड़ करने की तैयारी

पटना जंक्शन पहुंचने वाले रास्ते को सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के लिए सब-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। 440 मीटर लंबे सब-वे में 110 मीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। इस हिस्से में पैडेस्ट्रियन ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसी बीच सब-वे की निर्माण लागत में दूसरी बार बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव भेजा गया है। पुल निर्माण निगम ने पटना स्मार्ट सिटी को रिवाइज इस्टीमेट भेज दिया है, जिसमें निर्माण लागत बढ़कर करीब 115 करोड़ रुपए तक पहुंचेगी। शुरू में प्रोजेक्ट पर 68.85 करोड़ रुपए खर्च होने थे। लेकिन आगे चलकर यह राशि बढ़कर 84.83 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। अब दूसरी बार लागत बढ़कर 115 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। हालांकि पटना स्मार्ट सिटी की ओर से इस रिवाइज इस्टीमेट पर मुहर नहीं लगी है। सब-वे में प्रवेश व निकास के लिए तीन जगह होंगी इस आधुनिक सब-वे में लोगों की सुविधा के लिए अब इसे मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ने का निर्णय लिया गया है। सब-वे में प्रवेश व निकास के लिए तीन जगह होंगे। पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्धा स्मृति पार्क और अब तीसरा प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के पास सब-वे से आने-जाने के लिए गेट की सुविधा होगी। पटना स्मार्ट सिटी के अफसरों के मुताबिक सब-वे के सिविल वर्क का अधिकतम हिस्सा बनकर तैयार हो गया हैै। अप्रैल तक बढ़ेगी प्रोजेक्ट की डेडलाइन मल्टी मॉडल हब से जुड़ेगा सब-वे निर्माण एजेंसी ने पैडेस्ट्रियन ट्रैक मंगा लिया है और इसे बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। ऐसे में कुल 440 मीटर लंबे सब-वे की सुविधा दिसंबर से जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन जिस तरह से काम चल रहा है, ऐसे में मार्च-अप्रैल से पहले प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद नहीं है। पटना स्मार्ट सिटी की राशि से बनने वाले इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम को दी गई है। सब-वे के इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के चलते ही प्रोजेक्ट की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। मल्टी मॉडल हब को सब-वे के पैडेस्ट्रियन से जोड़ा जाएगा। मल्टी मॉडल हब का अधिकतर हिस्सा तैयार है। यात्रियों को यहां लोकल बस, टैक्सी-कैब, ऑटो-रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों सुविधा होगी। बीएसबीसीसीएल के द्वारा इस बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस मॉडल हब परियोजना की लागत 65.81 करोड़ रुपए है। आधुनिक यूटिलिटी वाले छह कियोस्क खुलेंगे सब-वे के पूरे हिस्से को रोशनी, सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यूटिलिटी सेंटर से लैस किया जाएगा। सब-वे में 6 कियोस्क खोलने का निर्णय लिया गया है। सब-वे में आने-जाने के लिए सबकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। साथ ही कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानों की बुनियादी सुविधाएं होंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *