नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात ऑल इंडिया रेडियो के अनाउंसर एस वेंकटरमण के निधन की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात JEE Mains प्रोविजनल आंसर की जारी करने की। करेंट अफेयर्स 1. आकाशवाणी के न्यूज रीडर रहे एस. वेंकटरमण का निधन 4 फरवरी को आकाशवाणी के न्यूज रीडर रहे एस. वेंकटरमण का निधन हो गया। वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 15 अगस्त, 1947 को भारत की आजादी की ऐतिहासिक खबर को देश की जनता को सुनाया था। 2. ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहीं सिमोना हालेप का टेनिस से संन्यास 4 फरवरी को 2 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहीं रोमानिया की सिमोना हालेप ने टेनिस से संन्यास का ऐलान किया। हालेप ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन के पहले दौर में हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी। उन पर अक्टूबर 2022 में डोपिंग के कारण बैन भी लगा था। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 224 पदों पर वैकेंसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पदों पर वैकेंसी निकली है।30 साल तक के पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 5 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 36 हजार रुपए से लेकर 1,10,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. रेलवे में 1036 भर्ती की लास्ट डेट बढ़ी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य के 1036 पदों पर भर्ती की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। 18 से 48 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 16 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 19,900 से लेकर 47,600 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JEE मेन्स सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर-की जारी NTA ने JEE मेन्स सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स jeemain.nta.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं और इसे चैलेंज कर सकते हैं। चैलेंज दर्ज करने के लिए हर सवाल की 200 रुपए फीस देनी होगी। 2. राजस्थान बोर्ड एग्जाम्स की डेट बदलीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। 1 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं अब 4 अप्रैल को होंगी। इस तरह 10वीं के एग्जाम 6 मार्च तक 4 अप्रैल तक होंगे और 12वीं के एग्जाम 6 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगे। रिवाइज्ड डेटशीट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
No tags for this post.