जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 चुनाव के लिए तारीखें की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनावी समर जोर शोर से शुरू हो गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी दो सौ सीटों के लिए 7 दिसम्बर, 2018 को मतदान होगा तथा 11 दिसंबर को मतगणना होगी। राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख, 79 हजार 402 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई। इसके साथ ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा तथा कांग्रेस के साथ ही सभी दलों ने जोर-शोर से तैयांरियां शुरू कर दी।
