किशनगढ़। शशी सुंदर फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म जागृति किशनगढ़ में स्कूल के शिक्षकों को दिखाई गई। फिल्म के निर्माता भंवर सिंह के अनुसार यह फिल्म जयपुर, भरतपुर के बाद अब किशनगढ़ सिटी में दिखाई जाएगी। यह एक शिक्षाप्रद फिल्म है। इसमें आज के दौर के बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई है। फिल्म देखने आए निजी विद्यालय संचालक कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेन ने बताया कि यह बच्चों के जीवन में प्रेरणा देने वाली फिल्म है। साथ ही बच्चों को पता चलेगा कि कोई भी बच्चा कमजोर नहीं होता। कमजोर छात्रों की कमजोरियों की तरफ ध्यान देकर उस छात्र को पढ़ाई की और किस प्रकार प्रेरित किया जा सकता है, यह सब जाग्रति फिल्म मे दिखाया गया है। इस अवसर पर बिरदीचंद सैनी, हरिसिंह राठौड़, जसराज सैनी, प्रताप सिंह, दीपेन्द्र सिंह, मुरली वैष्णव, शिव सौरभ सिंह, रामचरण राव आदि गणमान्य लोगों सहित सैंकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
