विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में जयपुर की अदाकारा मीनाक्षी परमार भी नजर आई। फिल्म में मेले वाले दृश्य में उनके अपोजिट कलाकार सुनील ग्रोवर रहे। मीनाक्षी परमार के अनुसार फिल्म के लिए जयपुर में आॅडिशन हुए थे। सलेक्ट होने के बाद उदयपुर में फिल्म की शुटिंग हुई। परमार ने बताया कि सुनील ग्रोवर तथा फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा तथा काफभ् कुछ सीखने को भी मिला। मीनाक्षी परमार इससे पहले क्राइम पैट्रोल, मन में है विश्वास, जाना ना दिल से दूर, स्वाभिमान-एक श्रृंगार और हम पांच फिर से, जीजीमां सीरियल में काम कर चुकी है। साथ ही ‘‘ओ जी रे दिवाना‘‘, प्रीत न जाने रीत, कन्हैया, म्हारा श्याम धणी दातार, सुपात्र बेटी और एस.पी. चैधरी ताराचंद जैसी राजस्थानी फिल्मों मंे अभिनय किया है। मीनाक्षी ने कई शाॅर्ट मूवीज में भी अभिनय किया है।
