जयपुर। राजस्थान सिंधी अकादमी की ओर से नाट्य विधा में रुचि रखने वाले कलाकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आयोजित होगी। दस दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय सिंधी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमरापुर आश्रम में किया जाएगा। अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी के अनुसार कार्यशाला में 15 वर्ष से अधिक आयु के सिंधी भाषी युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। इसके संयोजक जयपुर के वरिष्ठ नाट्य निर्देशक एवं अकादमी सदस्य सुरेश सिंधु होंगे। प्रतिभागीयों को चयन आॅडिशन के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन 22 अक्टूबर तक अकादमी कार्यालय में किया जा सकता है।
