जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था तथा साकार महिला विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में 19 अक्टुबर को डांडिया धमाल 2018 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मां दुर्गा की स्तुति से शुरू हुई डांडिया नाइट में सभी उत्साह से झूमते नजर आए। कार्यक्रम का आयोजन बनी पार्क स्थित सामुदायिक केन्द्र में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मोहनलाल गुप्ता, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, मानस गोस्वामी मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कई डांडिया सांग्स, हिट नम्बर के साथ जोश और उमंग के साथ डांडिया खेला गया साथ ही गरबा खेल सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर रवि कश्यप, सुनील जैन, निशा पारीक, रूपाली राव, शक्ति व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे।
