जयपुर। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जोश एवं उत्साह से सरोबार जयपुरवासियों ने रविवार 28 अक्टूबर को गुलाबी नगर की सुहानी सुबह को ‘लेट्स वोट जयपुर’ और ‘वोट डालबा चालो जयपुर’ से गुंजायमान कर दिया। युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगजनों तक सभी ने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में हर वोटर की भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। विधानसभा आम चुनाव-2018 में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को जेएलएन मार्ग पर रामनिवास बाग से ‘लेट्स वोट जयपुर’ मैराथन का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के उत्सव में शरीक होने की खुशी के साथ अलसुबह से ही स्कूल-कॉलेज के बच्चे और आम जयपुरवासी रामनिवास बाग के दक्षिण द्वार पर जुटना शुरू हो गए। कुछ ही समय में ‘लेट्स वोट जयपुर’ के ‘लोगो‘ वाली सफेद टी शर्ट पहने हजारों प्रतिभागियों से पूरा क्षेत्र भर गया।
जबरदस्त उत्साह के माहौल के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन, राजस्थान सिविल सेवा अपीलेट ट्रिब्यूनल चेयरमैन ओपी सैनी, उद्योग एवं सीएसआर विभाग के आयुक्त समित शर्मा, जयपुर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अजयपाल लाम्बा, जिला परिषद् के सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ) आलोक रंजन ने झण्डी दिखाकर दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया।
‘लेट्स वोट जयपुर’ और ‘वोट डालबा चालो जयपुर’ के नारों की गूंज के साथ सबसे पहले पांच किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी रवाना हुए जो गांधी सर्किल से यू-टर्न लेकर वापस प्रारम्भिक बिन्दु पर पहुंचे। उसके बाद दस किलोमीटर की दौड़ वाले प्रतिभागी रवाना होकर एमएनआइटी से यू-टर्न लेकर वापस रामनिवास बाग पहुंचे। मैराथन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दिव्यांगजनों ने भी अपूर्व जोश के साथ रामनिवास बाग के दक्षिणी द्वार से त्रिमूर्ति सर्किल तक दौड़ लगाई। सभी श्रेणियों में दौड़ लगाने वाले प्रतिभागियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
‘स्लोगंस‘ के जरिए वोट डालने की अपील –
पूरी मैराथन के दौरान प्रतिभागी ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं, वोटर कार्ड सभी बनाएं’, ‘आपका मतदान, लोकतंत्र की जान’, ‘समझदार की पहचान, वोट का निशान’, ‘सारे काम छोड़ दो, पहले वोट दो’, ‘बूढ़ा हो या जवान, सभी करें मतदान’, ‘युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान’, ‘दिखानी है अगर देशभक्ति, इस्तेमाल करें अपनी वोट शक्ति’, ‘घर-घर अलख ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे’ एवं ‘साडा हक, इत्थे रख’ जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए शहरवासियों को 7 दिसम्बर को वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे। दिव्यांगजनों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए ‘दिव्यांगों की है यह पुकार, वोट देना है अबकी बार…हम चुनेंगे सही चुनेंगें, अच्छे को चुनेंगे सच्चे को चुनेंगे…’ जैसी मार्मिक अपील कर मौजूद लोगों का खूब ध्यान खींचा।
