जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 28 अक्टूबर को जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित सभा से राजस्थान में चुनावी शंखनाद किया। केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए किसानों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। साथ ही दिल्ली सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पुलिस या सेना में काम करने वाले जवानों के शहीद होने पर आश्रितों को एक-एक करोड़ृ रूपए की मदद देने के साथ ही पानी मुफ्त दिया जा रहा है। बिजली की दरें आधी कर दी गईं।
घोषणा-पत्र किया जारी
केजरीवाल ने रामलीला मैदान में पार्टी का चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में राजस्थान में सरकार बनने पर दिल्ली सरकार के माॅडल को अपनाने का वादा किया गया। किसान, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसे विषयों को शामिल किया है। आप पार्टी के अनुसार यह घोषणा पत्र जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। घोषणा-पत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलेवरी राजस्थान में भी शुरू की जाएगी, इससे भ्रष्टाचार समाप्त हो सकेगा ।
किसी के साथ गठबंधन नहीं
केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में आप किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। सभी 200 सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। दिल्ली की तरह ही नया विकल्प दिया है।
रामपाल जाट का अनशन तुड़वाया
केजरीवाल शहीद स्मारक गए जहां अनशन कर रहे किसान नेता रामपाल जाट का अनशन तुड़वाया। उन्होंने जाट से अनशन खत्म करने का निवेदन किया जिसे जाट ने स्वीकारते हुए अपना अनशन तोड़ा। रामपाल जाट पिछले कुछ दिनों से अनशन पर थे।
