जयपुर। खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने 29 अक्टूबर को जयपुर के मानसरोवर में रैली की। रैली मेें बेनीवाल ने अपने नए दल राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टी की घोषणा की। पार्टी का चुनाव चिन्ह बोतल है। रैली के दौरान मंच पर मौजूद भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी, राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं पूर्व सांसद जयंत चैधरी और समाजवादी पार्टी की ओर से प्रतिनिधि डा. मीराजउद्दीन, संजय लाठर शामिल रहे। इस अवसर पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि तीसरे मोर्चे का उदय हो चुका है। उन्होंने कहा कि नयी पार्टी के लिए पांच बड़े मुद्दों में किसानों को पूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, सरकारी सेवाओं में खाली पड़े चार लाख पदों को भरना, युवाओं को 10,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, व मजबूत लोकपाल का गठन है। किसानों के हित में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराने, फसलों का उचित मूल्य दिलाने जैसे कदम उठाएं जाएंगे।
इससे पहले बेनीवाल ने 28 अक्टूबर को जयपुर में रोड शो किया था। बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रवाना हुए। बाद में रोड शो करते हए गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बाइपास और टोंक फाटक होते हुए सहकार मार्ग पहुंचे। वहां उनका ये रोड शो सभा के साथ खत्म हुआ था।
