जयपुर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव के लिए 12 नवंबर सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन राज्य में 16 उम्मीदवारों द्वारा 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दरम्यान रविवार, 18 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे।
राज्य में पहले दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, फुलेरा, झोटवाडा, सांगानेर, तिजारा, डीग-कुम्हेर, दौसा, अजमेर उत्तर, जैतारण, लूणी, निम्बाहेडा, माण्डल, कोटा उत्तर से कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल किए।
पहले दिन जयुपर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से तीन नामांकन दाखिल
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि 12 नवंबर सोमवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों फुलेरा, झोंटवाड़ा एवं सांगानेर से कुल तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। फुलेरा से निर्दलीय प्रत्याशी कानाराम कुमावत, झोंटवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी किशन गौड़ तथा सांगानेर से भारत वाहिनी पार्टी के घनश्याम तिवारी ने अपने नामांकन दाखिल किए है।
घनश्याम तिवाड़ी ने भरा नामांकन
जयपुर। भारत वाहिनी पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी ने सोमवार 12 नवंबर को सांगानेर क्षेत्र से चुनाव के लिए नामांकन भरा। इससे पहले वे हनुमान मंदिर भी गए। इस दौरान घनश्याम तिवाड़ी के समर्थक बड़ी संख्या में उनके साथ दिखे। नामांकन दाखिल करने के बाद तिवाड़ी बोले कि भारत वाहिनी पार्टी करीब 70 से 80 सीटो पर उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ ही वे तीसरे मोर्चे के साथ मिलकर 200 सीट पर चुनाव लडेंगे।
