
टोंक फाटक स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालते मतदाता
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 7 दिसंबर को सम्पन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे सम्पन्न हुए मतदान में 74.21 फीसदी मतदान की हुआ।राज्य में कुल 47437761 मतदाताओं में से 3 करोड़ 52 लाख 04 हजार 304 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
कुमार ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आज पूरी रात चाक चैबंद रहकर निगरानी करेंगे। प्रदेश भर के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने बताया कि छिप-पुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जो घटनाएं भी हुई हैं वे भी मतदान केंद्र के बाहर घटी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने राज्य में 15वीं विधानसभा आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कुमार ने कहा कि राज्य में मतदान के इस महापर्व में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की कर्तव्यपरायणता और समर्पण की भावना से ये चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
2274
उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद

मतदाताओं की लम्बी कतारें
प्रदेश की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान से कुल 2274 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया। 11 दिसंबर को मतगणना वाले दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव मैदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 16 एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से 2087 पुरुष और 187 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के मध्य ही होता आया है।

2 Comments
Sunil
Good news and updates. Good work.
Anand Gangwar
Nice update and Coverage