सीकर में आज सुबह बुधवार को कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। यह बिजली कटौती सुबह 6 से 11 बजे तक होगी। दीपावली मेंटेनेंस के चलते इंडस्ट्रियल एरिया, तोदी नगर सहित 24 से ज्यादा इलाकों में पावर कट रहेगा, जिनसे ये इलाके प्रभावित होंगे। बिजली विभाग के अनुसार- 33 केवी इंडस्ट्रियल एरिया से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर से संबंधित क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर रोड, बालाजी नगर, बस डिपो, बालूराम कंपाउंडर की गली, शांति नगर, भंवर कॉलोनी, सर्किट हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, स्वामी की ढाणी,खीचड़ो का बास, कृषि मंडी, हाउसिंग बोर्ड और आस-पास के एरिया में पावर कट रहेगा। इन इलाकों में भी होगा पावर कट इसके अलावा 33 केवी तोदी नगर से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर से संबंधित सीकर बीकानेर बाईपास, रामपुरा रोड, धोद रोड, तोदी नगर, रानीसती, पोलो ग्राउंड, देव गैस गोदाम,शास्त्री नगर एवं आस पास के एरिया में पावर कट रहेगा।


