जयपुर। जीवनदाता ब्लड 24 X 7 रेडी फॉर हेल्थ फ्रीडम ब्लड बैंक एवं राजस्थान आईटीआई कॉलेज कुंडा आमेर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। रामकिशन सैनी के अनुसार शिविर में 61 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, विशिष्ट अतिथि श्री अन्नदाता कैटर्स के डायरेक्टर लवेश आचार्य अध्यक्षता राजस्थान आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर अशोक गुर्जर रहे। मुख्य अतिथि दौलत त्रिलोकानी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। डॉ मोतीराम बराला, डॉ रमेश सैनी, घनश्याम सैनी, सूरज सैनी, गोविंद सैनी, राधा शरण शर्मा, जीतू सैनी, बंशीधर सैनी, नरेंद्र जेठवानी, ज्योति छतवानी, राजाराम सैनी, गजानंद सैनी, विष्णु शर्मा, ताराचंद चावला, जितेंद्र सैनी, सीताराम सैनी, भूमि कृपलानी, चेतन सैनी, नवल सैनी सहित कई लोग शिविर में शामिल रहे।
