जयपुर। कलाकार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सिंधी फिल्म ‘‘नाजूक रिश्तों‘ 4 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता चन्द्र सावनानी और निर्देशक नरेश उधानी है। फिल्म निर्माता के अनुसार फिल्म कम्प्लीट हो चुकी है। जनवरी में यह प्रदर्शित होगी। फिल्म में लीड रोल में टोंक के भरत बालानी है। भरत इससे पहले सिंधी फिल्म वरदान में भी लीड रोल में नजर आ चुके है। फिल्म में भरत के अपोजिट अदाकारा ‘डिम्पल‘ है। यह फिल्म सामाजिक ताने बाने को दर्शाती है।

फिल्म के एक दृश्य में भरत बालानी और डिंपल
समाज में कम होती रिश्तों की अहमियत और बनते – बिगड़ते पारिवारिक माहौल को दिखाया गया है। साथ ही संदेश देने की कोशिश भी है कि किसी पर कोई रिश्ता नहीं थोपना चाहिए और अंहकार से दूर रहकर सबको साथ लेकर चलना चाहिए। क्योंकि ये रिश्ते बेहद नाजूक होते हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म के लेखक सागर घनश्याम हैं। टेक्नीशियन डायरेक्टर मुकेश रूपेला है। संगीम कमलेश वैद्य तथा मुकेश रूपेला ने दिया है। डीओपी अजय राना है। फिल्म से जुडे़ सभी कलाकार एवं यूनिट मेंबर फिल्म रिलीज को लेकर काफी उत्साहित है।
उभरता कलाकार भरत बालानी
अभिनय प्रतिभा के धनी है टोंक के भरत बालानी। अभिनय के प्रति समर्पित युवा भरत अपने अभिनय कौशल से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर एक अलग पहचान स्थापित कर रहे है। भरत बालानी के अनुसार उनके एक्टिंग गुरू साबिर खान है, अभिनय यात्रा की शुरूआत सबसे पहले 2014 में साबिर खान निर्देशित थिएटर प्ले ‘‘मुआवजे़‘‘ से हुई। सिंधी फिल्म लाइन में नरेश उधानी को वे अपना प्रेरणास्रोत और आदर्श मानते है।
अपनी अभिनय क्षमता के बल पर जल्द ही उनका पदार्पण फिल्मों में हुआ। उनका फिल्मों में पदार्पण (डेब्यू) 2016 में आई फिल्म ‘‘नथ-एक प्रथा‘ से हुआ। अपनी पहली फिल्म में भरत ने घुँगरू नामक महत्वपूर्ण किरदार निभाया। सभी ने भरत के काम को पसंद किया और फिल्मों का सफर शुरू हुआ। इसके बाद सिंधी फिल्म वरदान में लीड एक्टर का रोल मिला। यह फिल्म देश के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखाई गई। इसमें भी भरत के रोल का खासा पसंद किया गया। इसके अलावा रूप कंवर फिल्म में अभिनय किया। एक कहानी फिल्म की शूटिंग जारी है। भरत ने कई शॉर्ट मूवीज में भी अभिनय किया है।
