जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 28 जनवरी को किया जाएगा। मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार 10 जनवरी, 2019 तक नामांकन कर सकेंगे, वहीं 11 जनवरी तक नामांकन पत्र की संवीक्षा की जाएगी। 14 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी, जबकि 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। 2 फरवरी को चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
