जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के बैनर तले बनी फिल्म व्हाई नॉट को 17 जनवरी को आईआईएस स्कूल मानसरोवर और अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल लाल कोठी, में दिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ फिल्म के कलाकार और लेखक निर्देशक राज मिर्जा भी उपस्थित थे। दोनों स्कूलों में बच्चों ने प्रतिज्ञा ली कि वह फिल्म में दिए गए सभी संदेशों को अपने जीवन में उतारेंगे। रोटरी क्लब का उद्देश्य फिल्म को लाखों बच्चों तक पहुंचाने का है ताकि हमारे देश में सभी लोग नैतिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। फिल्म से बच्चों में बिजली पानी और समय की बचत, मोबाइल का उचित उपयोग, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, खाने की बचत, बड़ों के सम्मान और सफाई रखने के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के बारे में बताया गया है।
