जयपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर कल्चरल सोसाइटी द्वारा देशभक्ति गीतों से सजा कार्यक्रम ‘जन गण मन‘ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित एक निजी होटल में हुआ। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद गंगवार एवं होटल लक्सर के निदेशक सिंह ने झंडा रोहण किया। इसके बाद कार्यक्रम में संस्था के विभिन्न गायक, गायिकाओ ने विविध देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गयी। अन्ना अशोक, अरुणा जैन, प्रणव पारीक, अतुल माथुर, संजय माथुर, चित्रा पारीक, शहजाद अली, सपना पाठक, आरती शर्मा, सोनिया शर्मा, ईशिता, हर्षिता माथुर डॉ. अदिति पारीक, कैलाश सोलंकी, समीर सेन, सीमा लालवानी, धर्मेन्द्र उपाध्या्य, डॉ संकल्प श्रीवास्तव, रुचिका माथुर, ईशा माथुर, के पी सक्सेना, दीपक सिंह, मनुराज सैनी, अजय, बाल कलाकारों अजय कुमार के निर्देशन में लाइव बैंड पर देश भक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया।
डॉ. हिमांशु नौटियाल, शालिनी श्रीवास्तव एवं श्री महिंद्र सिंह जाखली के काव्य पाठ का निराला अंदाज सभी को भाया। कत्थक नृत्यांगना स्वाति सिन्हा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं उपस्थित मेहमानों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कला मर्मग्य गोपाल भारती थे। विशिष्ट अतिथियो में योगेश मिश्रा, फिल्म एंड फैशन पत्रिका के हरीश जी, फिल्म इंडस्ट्री से मनोज फोगाट, हर्षित माथुर, शिव जोशी एडवोकेट, श्रवण सागर सहित कई लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. आनंद गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आखिर में शिखा तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
